छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण से सरकार चिंतित, मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की समीक्षा बैठक

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले हर जगह सुर्खियों में बने हुए हैं, सरकार भी इस बात से चिंतित है और लगातार कोरोना की रोकथाम के लिए नए कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों से बात की और कोरोना की स्तिथि और रोकथाम के बारे में समीक्षा की। जिला कलेक्टरों ने हालात की जानकारियां दी, सारी जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की सीमाओं को सील करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा जिन गांव में ज्यादा से ज्यादा संक्रमण के मामले हैं वहा गांव के हर व्यक्ति की जांच की जाए इसके लिए एक अभियान चलाया जाए। उन्होंने लॉक डाउन के संबंध में भी निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जाए, चौक चौराहों में भिड़ होने से रोका जाए। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सभी सीमाओं पर बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग के निर्देश दिए और कहा कि चेक पॉइंट पर टेस्टिंग के बाद जरूरत पड़ने पर उन्हे क्वारेंटाइन या आइसोलेशन सेंटर भेजा जाए। ताकि बाहर से आए हुए लोगो से संक्रमण और न फैल पाए ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा स्टॉफ, शासन-प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कोरोना की दूसरी लहर बहुत ज्यादा तेजी से फैल रही है और मरीज जल्दी ठीक भी नही हो पा रहे हैं उन्हे ठीक होने में भी टाइम लग रहा है इसे देखते हुए सभी जिलों में जल्द से जल्द इलाज की सुविधा बढ़ाई जाए और हर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी सभी जिलों पर जरूरत के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने औद्योगिक और सामाजिक संगठनों के संपर्क में रहने को कहा। कलेक्टर से कहा कि विभिन्न वर्गों के लोगों से से बात चीत करते रहें ताकि उनकी परेशानियों का भी पता चल सके और आम जनता की भी सभी जरूरतों की पूर्ति की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सभी जरूरी उपकरण जैसे टेस्टिंग किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर और भी जरूरी दवाई की उपलब्धता को निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कालाबाजारी करने वालो पर सख्ती करने को कहा ।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031