मंत्री शिवकुमार डहरिया की पहल पर आरंग में तैयार हुआ 50 बेड ऑक्सीजनयुक्त कोविड सेंटर

0

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पहल पर आरंग क्षेत्र में कोविड 19 के उपचार के लिए कोविड सेंटर की स्थापना चार दिनों में कर ली गई है। नगर पालिका परिषद के टाउन हॉल में 50 बिस्तर ऑक्सीज और ऑक्सीमीटर युक्त बेड की व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया है। जहां आरंग क्षेत्र के कोविड 19 पीड़ित मरीज अपना उपचार करा सकते हैं।
मंत्री डॉ. डहरिया ने आरंग का दौरा किया और नगर पालिका परिषद के टाउनहॉल में की गई 50 बिस्तर कोविड सेंटर में पूरी व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने देखा कि लगभग 40 डॉक्टर नर्स कंपाउंडर और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम के साथ कोविड सेंटर तैयार है। उत्क्रमित केयर सेंटर के निर्माण में ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य दवाइयों के साथ मरीजों को इलाज के दौरान निःशुल्क भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चंद्रशेखर चंद्राकर, बीएमओ डॉ. के एस राय, पार्षदगण शरद गुप्ता समीर गोरी, कोमल साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ शर्मा, सहायक अभियंता मनीष स्वर्णकार, उप अभियंता पोषण साहू, तहसीलदार बंजारा और नागरिकगण उपस्थित थे।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031