छत्तीसगढ़ : लाखों की चोरी कर छत से कूदा और गिर पड़ा चोर, दूसरे राज्य भागने के फिराक में था घर भी नहीं पहुँच सका, अस्पताल में चल रहा इलाज

0

बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना इलाके में चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने पहले नगदी और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ़ किया। मकान मालिक के जागने पर वह भागा और छत से गिर गया। बड़ी चोरी कर दूसरे राज्य भागने के फिराक में था लेकिन घर भी नहीं पहुँच सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर सारा सामान जब्त कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह है पूरा मामला :

विवेक गोयल पिता विजय कुमार गोयल उम्र 36 वर्ष निवासी रामा वर्ल्ड तिफरा ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है कि 5-6 नवम्बर की मध्य रात्रि में उनकी नींद खुली तो देखा कि बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ है। बेडरूम में रखी अलमारी खुली हुई है, सामान बिखरा हुआ पड़ा है, अलमारी को देखा तो अलमारी में राखी नकदी रकम 5 लाख 80 हजार रुपए और सोने चांदी के जेवर गायब हैं। चोरी की सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल निरीक्षण पर पर पुलिस को पता चला कि नगदी 5.80 लाख रुपए, सोने का कड़ा, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन पेंडेंट के साथ, सोने का कान का झुमका, चांदी की हटरी, चांदी की कटोरी, चांदी की गिलास चोरी की चोरी हुई है।

पुलिस आसपास जाँच कर रही थी तो पास के ही सूने मकान में चोर छिपा हुआ था। चोरी के बाद भागने के चक्कर में छत से गिर गया जिससे उसके कमर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने उसे पकड़ा तो पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान जब्त किया। पुलिस ने चोर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
पूछताछ में चोर ने बताया कि रामा वर्ल्ड एक महंगी और बड़ी कॉलोनी है जहां से वह बड़ी चोरी कर दूसरे राज्य भागने के फिराक में था। जांच के दौरान पुलिस को कॉलोनी के सुरक्षात्मक उपाय में भी कुछ कमियां दिखाई दी है। इस संबंध में कानून के प्रबंधक को पत्राचार कर सुरक्षात्मक उपाय को और सुदृढ़ बनाने को कहा जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी : राहुल गंधर्व पिता काशीराम गंधर्व निवासी अलका परिसर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031