अमित जोगी ने खुड़मुड़ा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

0

रायपुर। जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने दुर्ग जिले के ग्राम खुड़मुड़ा पहुंचकर हत्याकांड से पीड़ित परिवार से मुलाकात की. अमित जोगी ने खुड़मुड़ा हत्याकांड की जांच सीबीआई से करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पीड़ित 4 नाबालिग बच्चों को अपने 4 माह का विधायक पेंशन एफडी देने की घोषणा की है। अमित जोगी ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में अराजकता आ गई है।
सरपंच धर्मेंद्र सोनकर व ग्रामीणों ने अमित जोगी को बताया कि खुरमुड़ा अपराध का केंद्र बन चुका है। यहां पर आए दिन किसानों के पंप, केबल और बिजली वायर की चोरी होती रहती है। इसी तरह गांव के आस-पास ही शराब की भट्टियां होने से असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है। नशा कर ग्रामीणों को आतंकित करते हैं और इससे अपराध को बढ़ावा मिलता है। इसकी शिकायत स्थानीय सरपंच व ग्रामीणों ने पुलिस को अनेकों बार की। लगातार पेट्रोलिंग करने का भी आग्रह किया, लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण आज क्षेत्र में अपराध नहीं रुका। अंतत: एक ही परिवारों के 4 लोगों की जान चली गई। 4 बच्चे अनाथ हो गए।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031