एक ही मुद्रा में 48 मिनट तक बैठकर की पूजा ताकि समस्त जीवों का कल्याण हो

0

रायपुर। महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम शनिवार से शुरू हो गए हैं। इस मौके पर एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में सुबह 8.30 बजे से सामूहिक सामायिक का आयोजन किया गया था। इसमें 4545 लोगों ने साथ बैठकर लगातार 48 मिनट तक पूजा की और इस सृष्टि के समस्त जीवों के कल्याण की कामना की। इस आयोजन में जैन धर्म के सभी मत और पंथों को मानने वाले लोग शामिल हुए। नित्य निकलने वाली प्रभात फेरी की श्रृंखला में शनिवार को शैलेंद्र नगर में रैली निकालकर प्रभु महावीर के संदेशों का प्रचार किया गया। यह रैली समता मुकीम भवन से निकलकर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर होते हुए विवेकानंद नगर स्थित श्री ज्ञान वल्लभ उपाश्रय पहुंचकर समाप्त हुई। यहां ब्लड डोनेशन कैंप और महावीर की प्रसादी का भी आयोजन किया गया था। जरूरतमंदों और मूक पशु-पक्षियों की सेवा के अंतर्गत श्रीनगर सकल जैन श्रीसंघ ने शनिवार को खमतराई स्कूल में शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया। श्री जिनकुशल सज्जन बहु मंडल गुढ़ियारी ने एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में दोपहर 2 बजे से फायरलेस कुकिंग की ट्रेनिंग दी। फिर गवली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031