एक अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्ग व एक्सप्रेस वे पर सफर करना होगा महंगा, इतने प्रतिशत बढ़ेगा टोल टैक्स

0

एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर अगले महीने से गाड़ी चलाना और महंगा हो जाएगा। कल यानी 1 अप्रैल से ऐसी कई सड़कों पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी है। National Highways Authority of India (NHAI), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एचएचएआई) के मुताबिक, पूरे भारत में टोल शुल्क में सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे सड़क मार्ग से यात्रा करना थोड़ा महंगा हो जाएगा। 2022 में टोल टैक्स की सीमा 10 से 15 फीसदी के बीच बढ़ाई गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब छोटी दूरी के लिए 10 फीसदी अतिरिक्त किराया देना होगा। एनएचएआई ने कहा कि हाल के दिनों में एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया गया है। टोल शुल्क में बढ़ोतरी, जो 3.5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत के बीच है, इस पर आधारित है कि किस मार्ग पर ज्यादा ट्रैफिक देखा जा रहा है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031