जीएसटी अधिकारियों के साथ व्यापारियों की हुई बैठक, मुख्य आयुक्त नवनीत गोयल बोले- टैक्स रिटर्न समय पर दाखिल किया जाना चाहिए

0

रायपुर। केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय, रायपुर द्वारा व्यापार संघ के साथ सीजीएसटी आयुक्तालय, रायपुर के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान नवनीत गोयल, मुख्य आयुक्त, सीजीएसटी भोपाल जोन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यापार संघ के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टैक्स रिटर्न समय पर दाखिल किया जाना चाहिए और यदि अलग-अलग रिटर्न जैसे GSTR-1, GSTR -2A, GSTR-3B और GSTR-9 में दर्शाए गए आंकड़ों में कोई विसंगतियां हैं, तो उन्हें ठीक किया जाना चाहिए और विवादों से बचने के लिए समयबद्ध तरीके से उनका समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी गौर दिया कि कर अनुपालन बढ़ाने के लिए व्यापार संघों के साथ हर महीने या दो महीने में ऐसी बैठके आयोजित की जानी चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने फर्जी बिल पर भी चिंता व्यक्त की और सुझाव दिया कि संघ को अपने सदस्यों को इसके बारे में जागरुक करना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतुल गुप्ता, प्रधान आयुक्त ने व्यापार संघों के सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि विभाग हमेशा उन करदाताओं के साथ है जो ईमानदारी से और समय पर अपने कर का भुगतान करते हैं। यदि किसी करदाता को कोई समस्या है तो वह इसे विभाग के संज्ञान में लाए और आश्वासन दिया कि उसका शीघ्र समाधान किया जाएगा।

बैठक के दौरान ट्रेड एसोसिएशन के सदस्यों ने सीजीएसटी से संबंधित अपनी चिंताओं से अवगत कराया तथा सीजीएसटी कर प्रणाली में और अधिक सुधारों के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने यह अनुरोध भी किया कि उनके सुझाव और चिंताओं को वित्त मंत्रालय तक भेजा जाए। व्यापार संघ द्वारा यह सुझाव भी दिया गया कि जीएसटी आयुक्तालय द्वारा समय-समय पर जीएसटी पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना चाहिए, जिसमें विभागीय अधिकारी, व्यापार संघ के सदस्य और उनके सलाहकार भी भाग ले ताकि एमटी से संबंधित नवीनतम संशोधनों से परिचित हो सके, इससे का अनुपालन बढ़ाने में मदद मिलेगी। अभिनव अग्रवाल, अपर आयुक्त, श्रवण बंसल, अपर आयुक्त प्रतिमा सिंह, अपर आयुक्त अजय अग्रवाल, उपायुक्त एवं सीजीएसटी आयुक्तालय रायपुर के अन्य अधिकारियों से इस बैठक में भाग लिया और ट्रेड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान किया। साथ ही बैठक के दौरान उठाये गये मुद्दों के संबंध में अपने सुझाव एवं सलाह भी दिए।

इस बैठक में व्यापारी संघ की ओर से छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मानधन, नीलेश मुंद्रा, शंकर बजाज, मनोज जैन, महेंद्र बगदोरिया, राजेंद्र खटवानी, हीरा मखीजा, प्रशांत गुप्त, अमित अग्रवाल, कैट के अध्यक्ष जितेंद्र दोशी, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, मांगेलाल मालू, अमर गिडवानी, बवनीत सिंह, भरत जैन, उरला इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग, सदस्य सुनील जैन, सुभाष अग्रवाल, विक्रम जैन, नीरज अग्रवाल उपस्थित थे।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031