इस कंपनी ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में देगी 125Km की रेंज…इतनी है कीमत

0

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में Matter ने आज घरेलू बाजार में अपनी पहली बाइक Matter Aera को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें Aera 5000 और Aera 5000 Plus शामिल है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इन मोटरसाइकिल की कीमत क्रमश: 1,43,999 और 1,53,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई। बता दें कि, ये प्री-रेजिस्ट्रेशन प्राइस है

कैसी है Matter 5000 सीरीज
पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों बाइक्स में कंपनी ने 10 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है, जो कि 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का कहना है कि, इसमें इनबिल्ट एक्टिव कूलिंग सिस्टम के साथ ही भिन्न राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। पिक-अप के मामले में भी इस बाइक का कोई जवाब नहीं है, कंपनी के दावे के मुताबिक ये बाइक महज 6 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इन बाइक्स में कंपनी ने 7 इंच का LCD ट्चस्क्रीन सिस्टम दिया है, जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

बैटरी और चार्जिंग
दोनों बाइक्स में कंपनी ने 5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में बाइक्स को 125 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है। कंपनी का दावा है कि, इस बाइक की बैटरी ऑनबोर्ड रेगुलर चार्जर से महज 5 घंटे में ही चार्ज हो जाती है, वहीं DC फास्ट चार्जर से इस बाइक की बैटरी को चार्ज होने में महज 2 घंटे का ही समय लगता है। IP67 रेटेड बैटरी को थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम से मॉनिटर किया जाता है। डुअल सेंसर सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस बाइक के आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें कुछ स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं, जिससे आपको बाइक के प्रेडिक्टेड रेंज, रियल टाइम बैटरी कंजप्शन, ऑपलाइन नेविगेशन, एक्सीडेंट डिटेक्शन और इमरजेंसी नॉटिफिकेशन, सॉफ्टवेयर को ओवर द एयर (OTA) अपडेट इत्यादि जैसी जानकारी मिलती है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031