सचिव संघ के हड़ताल का 15वां दिन, सरकार की सद्बुद्धि के लिए दुर्गा अष्टमी के दिन किया यज्ञ

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सचिव संघ अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलनरत है। छत्तीसगढ़ के 146 ब्लॉक में अपनी एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे है। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रांत अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि प्रदेश में हड़ताल का आज 15 दिन है और आज नवरात्र दुर्गा अष्टमी के दिन में पंडाल में ही छत्तीसगढ़ के समस्त सचिव द्वारा सभी ब्लॉक मुख्यालय में भूपेश सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ पूजा किया गया।

पंचायत सचिव को शासकीय करण करने का आश्वासन विगत समय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे के द्वारा दिया गया था। लगातार प्रदेश पंचायत सचिव संघ के द्वारा शांतिपूर्वक वार्तालाप के माध्यम से निवेदन किया जाता रहा अंततः शासन पंचायत सचिवों की मांगों को अनदेखा कर बजट में शामिल नहीं किया गया, जिससे पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव निराश एवं शासन के प्रति दुखी हैं ,जो आक्रोश के रूप में अनिश्चितकालीन हड़ताल के रूप में दिखाई दे रहा है ।

पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रांतीय टीम भीमनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के खड़गवा विकासखंड के सभी सचिव के साथ चनवारी डाँड के महामाया मंदिर में भूपेश सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ कराया गया। जिसमें प्रमुख रुप से तुलसी साहू प्रदेश अध्यक्ष, यशवंत आडिल प्रदेश कोषाध्यक्ष, लखेश्वर यादव प्रदेश सचिव ,शंभू साहू जिला अध्यक्ष कांकेर , धनेश्वर राय जिला अध्यक्ष एमसीबी ,संतलाल साहू जिला सचिव, उमाकांत पांडे ब्लॉक अध्यक्ष ,गौरी शंकर शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, राजन सिंह ,उर्मिला, कविता ,समय लाल, संतोष, अशोक साहू, अशोक सेन उपस्थित थे।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031