कुबेरेश्वर धाम में अब पूरे साल होगा रुद्राक्ष वितरण, पं. प्रदीप मिश्रा ने की घोषणा…जाने क्यों लिया गया यह फैसला?

0

मध्यप्रदेश। कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण में शामिल होने आईं दो महिलाओं और एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। गुरुवार को महाराष्ट्र की एक महिला की मौत हुई थी, जिसके बाद शुक्रवार को एक महिला और एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए फिलहाल रुद्राक्ष वितरण रोक दिया गया है। पं. प्रदीप मिश्रा ने घोषणा की अब सालभर में कभी भी आकर रुद्राक्ष लिए जा सकते हैं।

बताया दें मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव कथावाचन के साथ ही अभिमंत्रित रुद्राक्ष भी बांट रहे हैं। रुद्राक्ष पाने की ख्वाहिश लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों लोग कुबेरेश्वर धाम पहुंचे हैं। लेकिन बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के चलते यहां हालात बेकाबू हो गए हैं। इन सभी चीजों को देखते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कहा कि, “बीते रुद्राक्ष महोत्सव में ये सीखने को मिला है कि लाखों रुद्राक्ष आएंगे पर इन्हें रुद्राक्ष महोत्सव, शिवमहापुराण के समय नहीं बांटा जाएगा। अब सालभर में कभी भी आकर रुद्राक्ष लिए जा सकते हैं। कोई फाइल नहीं, बस आकर कह देना कि बाबा का प्रसाद दे दो।”

 


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031