लॉन्च हुई भारत की सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार! फुल चार्ज में देगी 200 किमी की ड्राइविंग रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

0

मुंबई स्थित ईवी स्टार्टअप PMV Electric ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। नैनो साइज की इस ईवी का नाम EaS-E रखा गया है। PMV EaS-E अब आधिकारिक तौर पर भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन है। पीएमवी इलेक्ट्रिक ने ईएएस-ई को 4.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा है कि यह इंट्रोडक्ट्री कीमत हैं और सिर्फ पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू होगी।

सबसे छोटी ई-कार
PMV EaS-E देश में खरीदी जा सकने वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भी है। इसमें एक बार में दो वयस्क और एक बच्चा बैठ सकता है। इस ईवी को साफ तौर पर शहर के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है क्योंकि इसकी लंबाई 2,915 मिमी, चौड़ाई 1,157 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है। इसमें 2,087 मिमी का व्हीलबेस होगा जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी होगा। साथ ही, EV का कर्ब वेट लगभग 550 किलोग्राम होगा।

ड्राइविंग रेंज
PMV EaS-E को तीन वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर वाहनों की ड्राइविंग रेंज 120 किमी से 200 किमी के बीच होगी। ड्राइविंग रेंज ग्राहक द्वारा चुने गए वैरिएंट पर निर्भर करेगी। पीएमवी का दावा है कि गाड़ी की बैटरी महज 4 घंटे के अंदर चार्ज हो सकेगी। निर्माता कार के साथ 3 kW एसी चार्जर दे रहा है।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, पीएमवी इलेक्ट्रिक का कहना है कि EaS-E में एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार अधिकतम 13 hp का पावर और 50 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है और यह सिर्फ 5 सेकंड के भीतर 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031