भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! कीमत 10 हजार रुपये से कम, जानें फीचर्स

0

लावा ने अपने नए 5जी फोन Lava Blaze 5G को लॉन्च कर दिया है। Lava Blaze 5G देश का सबसे सस्ता 5जी फोन है। Lava Blaze 5G में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल होगा। फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास होगा और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है।

फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलेगा और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 मिलेगा और 4 जीबी रैम मिलेगी जिसके साथ 3 जीबी तक वर्चुअल रैम भी होगी। Lava Blaze 5G में 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी और तीन रियर कैमरे होंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा होगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Lava Blaze 5G के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में पांच 5G बैंड्स के अलावा 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट होगा। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031