वारंटी के बाद आपकी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हो जाए खराब, तो जानें कितना होगा खर्च

0

टाटा की नेक्सन की इलेक्ट्रिक कार को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इलेक्ट्रिक कारों में नेक्सन की सबसे ज्यादा डिमांड होती है। ऐसे में अगर आपकी कार की बैटरी खराब हो जाए। तो फिर लाखों रुपये का खर्च आपको उठाना पड़ सकता है। हम इस खबर में आपको टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को बदलने में आने वाले खर्च की जानकारी दे रहे हैं।

नेक्सन इलेक्ट्रिक कार के एक ओनर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में नेक्सन ईवी की बैटरी के दामों की जानकारी दी गई है। पोस्ट के मुताबिक नेक्सन ईवी में लगाई जाने वाली बैटरी की कीमत एक दो लाख रुपये नहीं बल्कि 447489 रुपये है।

कर्नाटक के रहने वाले और टाटा की नेक्सन ईवी के एक ओनर ने इसकी जानकारी दी है। अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि कार को दो साल में करीब 68 हजार किलोमीटर चलाया गया। जिसके बाद जिसके बाद कार की बैटरी की रेंज काफी कम हो गई। कार में 15 फीसदी बैटरी से कम होने पर कार रूक जाती थी। जिसके बाद उन्होंने कंपनी को जानकारी दी।

कंपनी को जब इसकी जानकारी मिली। तो कंपनी ने कार को देखा और नई बैटरी के साथ पुरानी बैटरी को रिप्लेस कर दिया। कंपनी की ओर से कार के ओनर को जो जानकारी दी गई उसके मुताबिक कार की बैटरी की कीमत 447489 रुपये थी। यह कीमत कार की बैटरी की ट्रैक्शन मोटर असेंबली की है।

टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर आठ साल या एक लाख 60 हजार किलोमीटर की वारंटी देती है। वारंटी के दौरान अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो कंपनी उसे ठीक करती है। लेकिन वारंटी के बाद अगर कार की बैटरी में परेशानी आती है तो ग्राहक को इतनी कीमत देने के लिए तैयार रहना होगा।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031