गूगल का एक्शन! प्ले-स्टोर से हटाए जा सकते हैं 15 लाख से अधिक मोबाइल एप, यह है वजह

1

नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत में ही एपल और गूगल ने डेवलपर्स को एप के अपडेशन को लेकर चेतावनी दी थी। एपल और गूगल ने सभी डेवलपर्स को नोटिस भेजकर कहा है कि जिन एप्स को अपडेट नहीं किया जा रहा है उन्हें एप स्टोर से हटा दिया जाएगा। हो सकता है कि इनमें से कुछ ऐप्स आपने डाउनलोड किए हों। इसलिए थोड़ा सतर्क रहें, क्योंकि कंपनी ने यूजर्स की सुरक्षा के लिए ऐसा फैसला लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1.5 मिलियन यानी 15 लाख एप्स को बैन किया जा सकता है या हमेशा के लिए हटाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें – नमक का कम या अधिक सेवन, दोनों शरीर के लिए हो सकता है नुकसानदायक, इन गंभीर बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा

दो साल से कोई अपडेट नहीं
गूगल और एपल ने ऐसे सभी एप्स को स्टोर से हटाने का फैसला लिया है जिन्हें सालों से कोई अपडेट नहीं मिला है। अपडेट ना मिलने वाले एप्स में एजुकेशन, रेफ्रेंस और गेम्स कैटेगरी के एप्स की संख्या काफी है। इनमें 3,14,000 एप्स ऐसे हैं जिन्हें सुपर तत्काल प्रभाव से हटाजा सकता है। इन एप्स को पिछले पांच सालों से कोई अपडेट नहीं मिला है।

अपडेट ना होने वाले एप्स से क्या है दिक्कत?
जिन एप्स को लंबे समय तक अपडेट नहीं किया जाता है, उनके साथ सिक्योरिटी का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इसके अलावा अपडेट ना मिलने वाले एप्स में बग की संभावना भी रहती है। साथ ही यदि कोई डेवलपर्स किसी से अपने एप के लिए विज्ञापन की मांग करता है तो उसके एप का नियमित अपडेट होना जरूरी है। कहा जा रहा है कि अपडेट ना होने वाले एप्स को गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप-स्टोर से हटाने की शुरुआत एक नवंबर से होगी।

 


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031

Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031