ऑड इवन के फार्मूले पर राजधानी के व्यापारियों में रोष, सत्यनारायण शर्मा से मुलाकात कर दिया यह प्रस्ताव

0

रायपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार जतन जारी है। अनावश्यक भीड़ को रोकने विभिन्न समीकरणों पर काम किया जा रहा है लेकिन ऑड इवन के मुद्दे पर पूर्ण सहमति बनती नहीं दिख रही है। राजधानी के व्यापारी नेताओं ने शनिवार को वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा और सुझाव भी दिए।
बताया गया कि शनिवार को व्यापारियों ने विधायक सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी अध्यक्ष खादी बोर्ड, कन्हैया अग्रवाल महामंत्री कांग्रेस के साथ बैठक हुई। बैठक में ऑड इवन का जो निर्णय लिया है उसका व्यापारियों ने असहमति दिखाई। व्यापारियों ने कहा कि ऑड ईवन से व्यापार करना बहुत मुश्किल है साथ साथ जो छोटी किराना दुकानें हैं जिन्होंने अपना नाम सुपर बाजार रखा है उन्हें भी व्यापार करने की छूट मिलनी चाहिए। साथ साथ जो बड़े ऑटोमोबाइल के शोरूम हैं, उन्हें भी खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए। इस पर सत्यनारायण शर्मा ने तत्काल रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन से फोन पर बातचीत की। कलेक्टर ने छोटे सुपर बाजार को खोलने की सहमति दी है और ऑड इवन पर पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया है।
व्यापारियों ने प्रस्ताव रखा कि ऑड इवन की जगह कुछ बाजारों को हफ्ते में 3 दिन और कुछ बाजारों को हफ्ते में 3 दिन खोला जाना चाहिए। इससे एक जगह भीड़ भी एकत्रित नहीं होगी और व्यापारियों में प्रतिस्पर्धा भी नहीं होगी। सुगमता से व्यापार चलेगा।
प्रतिनिधिमंडल में विशेष रुप से कांग्रेस के महामंत्री व व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल, व्यापारी एकता पैनल के योगेश अग्रवाल, राजेश वासवानी, हरख मालू, वासु जोतवानी, प्रकाश लालवानी, राजू भाई तारवानी, सुदेश मध्यान्ह, किशोर आहूजा, सुपर बाजार से गिरीश रेलवानी सहित कई व्यापारी उपस्थित थे।
नगर निगम कमिश्नर से भी सत्यनारायण शर्मा ने चर्चा की और सुपर बाजार के बारे में स्पष्ट कर दिया कि जिनकी शॉप में ट्रॉली से ग्राहक समान लेता है उसको प्रतिबंधित किया गया है।
व्यापारियों ने प्रस्ताव दिया कि,
सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को सराफा, कपड़ा (रेडीमेड एवं कपड़ा दुकान), बर्तन (प्लास्टिक), जूता चप्पल (फुट वियर), मोबाइल एवं मोबाइल एसेसरीज दुकान, कॉस्मेटिक एवं गिफ्ट दुकान खोलने दी जाए। वहीँ मंगलवार गुरुवार, शनिवार को अनाज, किराना, मनिहारी, फूल माला, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल, ऑटो पार्ट्स, बेकरी, मिठाई, सूखे मेवे हार्डवेयर एवं भवन निर्माण सामग्री की दुकान खोलने दी जाए।
इसके साथ ही गली मोहल्ले की किराना दुकानें, आटा चक्की एवं मिल्क पार्लर पूर्व की भांति खुलेंगे।
कहा गया कि बैंक जहां 5 एवं 5 से कम कर्मचारी है वहां पूरे कर्मचारियों के साथ बैंक कार्य होगा जहां 5 से ज्यादा है वहां 50% में काम होगा।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031