शराब पीने से लिवर हो रहा है खराब! इन शुरुआती लक्षणों को ना करें अनदेखा

0

आजकल के समय में शराब ज्यादातर लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है। शराब का सेवन अगर सीमित मात्रा में किया जाए तो इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचता लेकिन, अगर इसका अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। शराब का सबसे बड़ा नुकसान है कि यह आपके लिवर को ऐसी स्थिति में डाल सकती है, जहां से इसका ठीक होना लगभग नामुमकिन हो जाता है। लिवर से जुड़ी कई ऐसी बीमारियां हैं जो शराब के अत्यधिक सेवन से होती हैं। इसमें शामिल हैं एल्कोहॉलिक फैटी लिवर, एल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस और एल्कोहलिक सिरोसिस। शराब के कारण होने वाली लिवर की बीमारियों के कुछ लक्षण शरीर में दिखाई देने लगते हैं। इस लक्षणों का समय पर पता लगाकर आप अपने लिवर को डैमेज होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं शराब के कारण होने वाली लिवर की बीमारियों के लक्षणों के बारे में-

वजन कम होना- अगर आप बहुत अधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं तो इससे आपकी भूख पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही, इसके चलते, आपका वजन तेजी से कम होना शुरू हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो इसे हल्के में लेने की गलती ना करें। इसके अलावा, फैटी लिवर की बीमारी के कारण आपके शरीर में और भी कई बदलाव दिखाई दे सकते हैं।

मतली और उल्टी- एल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस की समस्या होने पर मतली और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसके अलावा, पेट में दर्द और हल्का बुखार भी लिवर की इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।

भूख ना लगना- अगर आप शराब का अधिक सेवन करते हैं, तो संभव है कि आपकी भूख कम हो गई हो। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपको बता दें कि यह लिवर की बीमारी का लक्षण है। इसके अलावा, भूख न लगने के कारण शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जिससे लिवर की कोशिकाओं को नुकसान हो सकता है।

थकान महसूस होना- अगर आपका लिवर अस्वस्थ है, चाहे वह अधिक शराब पीने के कारण हो या अन्य किसी कारण से, तो इसका सबसे पहला लक्षण आपको थकान के रूप में दिखाई देता है। कमजोरी और थकान भी लिवर की बीमारी का संकेत होता है। अगर आप अधिक थकान महसूस कर रहे हैं तो यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031