शिमोगा में कर्फ्यू, अब तक 2 आरोपी गिरफ्तार, केंद्रीय मंत्री ने की NIA जांच की मांग

0

कर्नाटक। शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद से तनाव का माहौल है। यहां मंगलवार सुबह 11 बजे बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस घटना के बाद शुरू हुए बवाल पर राजनीति भी गरम है।  स्कूल-कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस की मदद के लिए राज्य भर से 212 निरीक्षक और उप निरीक्षक शिमोगा पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें – छात्रा के सामने टीचर बेशर्मी पर उतरा, बोला-पूरे नंबर दूंगा….बस मुझे…

बताया जा रहा है कि बवाल के बीच प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को सिद्दैया रोड पर हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। इस हत्याकांड में अब तक 2 आरोपियों (कासिफ और नदीम) को गिरफ्तार किया जा चुका है। इधर, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने सीएम को पत्र लिखकर NIA जांच की मांग की है।

वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि ये मौजूदा हिजाब विवाद से संबंधित नहीं है, लेकिन हमें किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आगे की जांच का इंतजार करना चाहिए। राज्य के गृह मंत्री ने बताया है कि आरोपी स्थानीय ही हैं। वहीं, बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत के बाद बीजेपी नेताओं के भी अलग-अलग बयान आ रहे हैं। कोई इसे हिजाब विवाद से जोड़ रहा है, तो कोई इनमें आपस में कनेक्शन से इनकार कर रहा है। बीजेपी विधायक और सीएम के सचिव रेणुकाचार्या ने शिमोगा के मामले को हिजाब से जोड़ा है। वह बोले कि यह हिजाब विवाद की हिजाब विवाद की वजह से हुआ है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031