छत्तीसगढ़ में कोरोना : फिर बढ़ने लगा संक्रमण, इस जिले में लगातार बढ़ रहे मरीज, मौत के आंकड़े भी इस माह बढ़े

2

रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 25 नए मरीज मिले है। बुधवार को 20043 सैंपल की जांच में 25 मरीज मिले है। इसमें से 9 मरीज राजधानी में मिले है। वही दुर्ग में 4 व बिलासपुर में 3 मरीज मिले है। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 223 रह गई है। वही बीते दो दिनों में 3 मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 10,06,245 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है। जिनमे से 9,92,335 लोगो ने महामारी से निजात पा चुके है। वही 13587 लोग जिंदगी की जंग हार गए है।

 

प्रदेश में 10 नवम्बर को 18 जिर्लो राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, नारायणपुर एवं में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। 05 जिलें धमतरी, मुंगेली, सूरजपुर, जशपुर एवं कांकेर से 01-01 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।

वही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 13,091 नए केस सामने आए हैं. ये मामले बुधवार की तुलना में 14.2 फीसदी ज़्यादा हैं। रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,878 लोग ठीक हुए, जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,38,00,925 हो गई है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,38,556 है जो कि पिछले 266 दिनों में सबसे कम है। डेली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 38 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। वीकली पोजिटिविटी रेट 1.18% है जो कि पिछले 48 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031

Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031