रामविचार नेताम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा उनकी याददाश्त कमजोर, पुलिस और पुलिस परिवार की समस्या रमन सरकार की देन

0

रायपुर। पूर्व गृह मंत्री और राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम की प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राम विचार नेताम पुलिस के नाम पर राजनीतिक रोटी सेकना बंद करें। पुलिस और पुलिस परिवार की समस्या रमन भाजपा शासनकाल की देन है। गृह मंत्री रहते रामविचार नेताम पुलिस और पुलिस के परिवार की समस्या को ध्यान नहीं दिये। रमन शासनकाल के दौरान पुलिस परिवार समस्याओं को लेकर सड़कों पर पहली बार आंदोलन किया, तब रमन सरकार ने राजधानी के धरना स्थल में चारों तरफ लोहे की जाली लगवाकर प्रवेश बंद किया था और पुलिस परिवारों को उनके मासूम बच्चों के साथ जेल में बंद किया था। कांग्रेस सरकार पुलिस की समस्याओं के प्रति गंभीर है। पुलिस के जवान हमेशा छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए तत्पर खड़े हैं भाजपा जनसमर्थन खो चुकी है इसलिए कभी धर्मांतरण के झूठे आरोप लगाकर तो कभी पुलिस के खिलाफ झूठे मनगढंत आरोप लगाकर राजनीति कर रही है।


धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पुलिस जवानों को रिस्पांस भत्ता देने की शुरूआत की, जिसका लाभ राज्य के 60 हजार पुलिस जवानों को मिल रहा है, सप्ताहिक छुट्टी, विभागीय प्रमोशन, मोबाईल खर्चा दिया जा रहा है। विभाग के उच्च अधिकारियों को पुलिस के जवान उनके परिवार से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनने और निराकरण करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस एवं पुलिस परिवार की समस्याओं को निराकरण करने के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठन की है जो उनकी समस्याओं का मांगों का परीक्षण कर सरकार को रिपोर्ट सौपेगी।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031