CG : दो लड़कियां डैम में डूबी, घूमते वक्त भरा नांव में पानी…गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची

0

धमतरी। जिले के सोंढूर डैम में बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ घूमने गए युवक युवतिया नाँव पलटने से डैम में डूब गए है। हालांकि अभी तक किसी का भी शव बरामद नहीं हुआ है। डैम में डूबने की सूचना मिलने के बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची है। डैम में डूबी लड़कियों की तलाश जारी है। घटना दोपहर 12 बजे की बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, धवलपुर से धमतरी के बेलरबेहरा में शादी के कार्यक्रम में आये तीन लड़के और चार लड़कियां सोंदूर डैम घूमने आये थे। ये सभी नाव में सवार होकर डैम की सैर करने लगे। किनारे लौटने के दौरान नाव में पानी भरने लगा, इसे देखकर दो लड़कों ने नाव से छलांग लगा दी, जिसके बाद नाव पलट गया।

नांव पलटने की घटना के बाद 5 लोग तो सुरक्षित बाहर निकल आए। वहीँ दो युवती मोनिका और बिंदिया पानी में डूब गयी, जिनकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलते ही नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह और मेचका थाना प्रभारी मथुरा सिंह ठाकुर टीम के साथ तत्काल मौके पहुँचे, वहीँ एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो मौके पर पहुँच रही है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031