BCCI ने जारी की टीम इंडिया के प्लेयर्स की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट; रहाणे-ईशांत और भुवनेश्वर का करियर खत्म? जाने किसे मिलेगी कितनी फीस

0

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 2022-23 सीजन के लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह दी है। अक्टूबर 2022 से लेकर सितबंर 2023 तक के लिए खिलाड़ियों के साथ करार किया गया है। इस नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है, वहीं, कुछ प्लेयर्स डिमोट भी किए गए हैं। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब ग्रेड A+ में शामिल हो गए हैं। इसके उलट केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को इस बार झटका लगा है और वे डिमोट कर दिए गए हैं।

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा को बाहर कर दिया गया है। दोनों को बाहर करके बीसीसीआई ने संकेत दे दिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार, हनुमा विहारी, दीपक चाहर और ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ियों को भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली है। वहीं दीपक चाहर इंजरी के चलते काफी समय बाहर रहे हैं। भुवी को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करने का मतलब यह है कि बीसीसीआई अब युवा तेज गेंदबाजों को आजमना चाहता है।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स (अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 तक)

ग्रेड A+ (7 करोड़ रुपये सालाना): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा।

ग्रेड A (5 करोड़ रुपये सालाना): हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल।

ग्रेड B (3 करोड़ रुपये सालाना): चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल।

ग्रेड C (1 करोड़ रुपये सालाना): उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031