खेत में सेना का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश होकर गिरा, दो जवानों को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला

0

गया में सेना का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट शुक्रवार सुबह क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट क्रैश होकर एक खेत में गिरा, जिससे इसका एक पहिया क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार दो जवानों को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला। एयरक्राफ्ट गिरते ही बड़ी संख्या में वहां पर भीड़ जुट गई।

एयरक्राफ्ट बोधगया इलाके के सबदलह बिगहा गांव में गिरा। क्रैश होने की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही आर्मी के जवान मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एक घंटे के भीतर एयरक्राफ्ट के सभी पार्ट खोलकर ले गए। एयरक्राफ्ट की डिजाइन इस तरीके से की जाती है कि किसी तरह की अनहोनी की स्थिति में जान-माल का नुकसान नहीं हो।

माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट को कम ऊंचाई पर ही ट्रेनिंग दी जाती है। हादसे के बाद एयरक्राफ्ट के पास बड़ी संख्या में लोग जुट गए। नजदीक जाने पर दो लोग उसमें फंसे हुए दिखे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला। यहां मौजूद एक ग्रामीण ने बताया कि काफी पहले से यह एयरक्राफ्ट आसमान में कुलांचे मार रहा था। इसकी आवाज भी काफी ज्यादा आ रही थी। इसी दौरान अचानक यह खेत में गिर गया।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031