करोड़ो किसानों के खाते में पहुंचे 2 हजार रुपये; पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी की 13वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

0

देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली से पहले 8 करोड़ से अधिक किसानों को तोहफा दिया है। पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त आज यानी 27 जनवरी को जारी कर दी गई है। किसानों के खाते में ये राशि डीबीटी माध्यम से भेजी गई। कुल 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 16 हजार रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर की गई है।

बेनेफिशियरी लिस्ट में चेक करें नाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
यहां Farmers Corner के सेक्शन में जाएं और Beneficiary List पर क्लिक करें।
किसान अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करवाएं।
अब Get Report पर क्लिक करें
इसके बाद सामने आई लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

पीएम किसान योजना को लेकर किसी भी तरह की समस्या आने पर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

बता दें पीएम किसान योजना के तहत तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त यानी कुल 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। 12वीं किस्त अक्टूबर 17 तारीख को भेजी गई थी। इसकी शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी। पीएम-किसान की रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाती है।


Deprecated: ltrim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home3/ckjpbpmy/public_html/wp-includes/wp-db.php on line 3031